IIM इंदौर से प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में हैं आपका करियर

आपको अपना करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना ही होता हैं जो आपको प्रगति की राह तक ले जाता हैं और आप अपने भविष्य को सम्भाल पाते हैं .पर आप अपने करियर के लिए ऐसे संस्थान का चयन करें जो आपको सम्बन्धित विषय में प्रेक्टिकली ज्ञान से सके.क्योंकि बहुत इ सस्थानों से हम किताबी ज्ञान तो ले लेते हैं पर वास्तविक से अपरचित से रह जाते हैं .और बाद में जॉब के लिए हमें यहां-वहां भटकना पड़ता हैं .

कॉलेज का नाम: IIM इंदौर (IIM-I)

कॉलेज का विवरण: आईआईएम इंदौर की स्थापना 1996 में सोसाइटी रिजर्वेशन एक्ट (1973) के तहत की गई थी. यह भारत में किसी राज्य द्वारा शुरू किया गया छठा संस्थान है. 

फैसिलिटी: आईआईएम इंदौर में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं: लाइब्रेरी क्लासरूम इंटरनेट  हॉस्टल स्विमिंग पूल स्पोर्ट्स ग्राउंड 

संपर्क: प्रबंध शिखर राउ- पीतमपुर रोड, इंदौर, मध्य प्रदेश- 453556  वेबसाइट: www.iimidr.ac.in  फोन न: 0731 - 2439666

IIM इंदौर में मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स का विवरण: यह एक साल का फुल टाइम कोर्स हैं. इस कोर्स को विशेषकर मैनेजमेंट के लिए जरूरी कौशल, क्षमता और ज्ञान को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट क्षेत्र में प्रतिबद्ध बनाया जा सके. अवधि: एक साल  योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री, कैट (CAT)/GMAT कार्ड और प्रशासनिक, प्रबंधकीय, सुपरवाइजरी में पांच साल का अनुभव जरूरी है. एडमिशन प्रक्रिया: कैट (CAT) और GMAT क्वालिफाई छात्र एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.  सीट: 30

कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन ई-गवर्नेंस  कोर्स का विवरण: यह एक एग्जीक्यूटिव कोर्स हैं.  योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और कम से कम दो साल का अनुभव जरूरी है.  एडमिशन प्रक्रिया: GMAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.  सीट: 22

Related News