15,000 रुपये की लागत के आईफोन के लिए जा रहे है 60,000 रूपये

विश्व की मशहूर कंपनी एप्पल ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन के रूप में iPhone7 और iPhone7 Plus  को लांच किया है. जिसको खरीदने के लिए लोगो की काफी भीड़ लगी हुई है. इसकी दीवानगी सिर्फ फीचर्स को लेकर ही नही है. बल्कि एक ब्रांड के तौर पर भी देखी जा रही है. वही अगर इसकी कीमत की बात करे तो आईफोन की कीमत आसमान को छूती नजर आरही है, किन्तु इसकी लागत बहुत ही कम है. हम आपको बता दे कि एप्पल द्वारा 15,000 रुपये की लागत के आईफोन के लिए  60,000 रूपये लिए जा रहे है. 

रिसर्च कंपनी IHS Markit ने हर बार कि तरह इसके कंपोनेंट्स कि कीमतों के बारे में खुलासा किया है , जिसके बताया गया है कि  इसका डिस्प्ले सबसे महंगा है जिसकी कीमत $43 (2,822 रुपये) है. वही इंटेल का मॉडम और बेसबेंड चिप की लागत $43(2,272 रुपये) है. इसकी बैटरी की लागत सिर्फ $2.50 (168 रुपये) है. अगर अलग अलग कंपोनेंट्स की लागत कीमत को जोड़ा जाये तो इसमें $5 बेसिक प्रोडक्शन कॉस्ट को जोड़ने के साथ ही यह लागत $224.80 (15,067 रुपये) है, वही इसकी कीमत इससे कई ज्यादा है.

अब आप खरीद सकते है गोल्ड आईफोन 7

Related News