IGIA पर दो विमानों की टक्कर का बड़ा हादसा टला

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. एयरपोर्ट पर एअर इंडिया और इंडिगो के विमान आमने-सामने आ गये थे टक्कर होने से पूर्व ही ATC की सावधानी ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया.

दरअसल हुआ यूँ कि सुबह करीब 11 बजे एअर इंडिया का AI156 विमान दिल्ली से गोवा के लिए टेक ऑफ कर रहा था, तभी इंडिगो का 398 विमान वहां पर उसी पट्टी पर लैंड कर रहा था. लेकिन तभी ATC ने गोवा एअर इंडिया की फ्लाइट को टेक ऑफ करने से रोक दिया.एटीसी ने एअर इंडिया के कमांडर को तुरंत फ्लाइट की उड़ान रद्द करने का निर्देश दिया, जो कि रनवे नंबर 27 से टेक ऑफ लेने वाला ही था. जिससे यह हादसा टल गया. विमान में लगभग 119 यात्री और 3 क्रू मेंबर मौजूद थे. जिन्होंने सुरक्षित बचने पर राहत की साँस ली.

कहा जा रहा है कि उस समय विमान की रफ्तार लगभग 185 किमी. प्रति घंटा की थी. एटीसी की तत्परता और कमांडर की मुस्तैदी के कारण ही यह बड़ा हादसा होने से टल गया. अन्यथा बड़े जान - माल के नुकसान की आशंका थी.

यह भी देखें

VVIP कल्चर को दरकिनार कर सामान्य ट्रैफ़िक के बीच एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी

 

Related News