आईएफसीआई ने अपने लघुकालिक ऋण की ब्याज दर घटाई

नई दिल्ली - सार्वजनिक क्षेत्र की औद्योगिक वित्तीय कंपनी (आईएफसीआई) ने लघु कालिक ऋणों पर ब्याज दर को 0.8 फीसद घटा दिया है.बता दें कि ब्याज दर में की गई यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में रेपो रेट में 0.25 फीसद की कटौती की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा है.

कम्पनी के बयान के अनुसार कंपनी ने शॉर्ट टर्म बैंच मार्क रेट (आईबीआर-एसटी) 9.30 फीसद से घटाकर 8.50 फीसद करने का फैसला किया है.बता दें कि इसके तहत कर्ज तीन माह तक के लिए दिया जाता है. इस पर ब्याज हर महीने लगता है.नई ब्याज दर सोमवार से लागू हो गई है.

उधर, निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने भी कर्ज की ब्याज दर में 0.05 फीसद की कमी की है. बैंक ने न्यूनतम लागत आधारित (एमसीएलआर) ब्याज दर सभी अवधियों के लिए घटाई है.नई ब्याज दर 18 अक्टूबर से लागू होगी. नई ब्याज दर छह माह के कर्ज के लिए 9.15, एक साल के लिए 9.2, दो साल के लिए 9.3 और तीन साल के लिए 9.35 फीसद तय की गई है.

ICICI बैंक ने लांच किया सॉफ्टवेयर...

Related News