हैदराबाद में बीफ खानी है, तो मुझे वोट करेः ओवैसी

हैदराबाद : AIMIM पार्ची के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हमेशा विवादित बयान देते रहते है। एक बार फिर से उन्होने बीफ मुद्दे को भड़काते हुए भड़काऊ बयान दे दिया है। ओवैसी का वोट मांगने का तरीका जरा अलग है। उन्होने कहा है कि जिन लोगों को हैदराबाद में बीफ खानी है, वो लोग मुझे वोट दे।

ओवैसी ने कहा है कि अगर मेरी पार्टी चुनाव हारती है, तो अल्पसंख्यकों को बीफ खाने के बारे में भूल जाना चाहिए। ओवैसी के इस बयान से बयानबाजियों का शुरु होना तो तय है। लेकिन वोट पाने के लिए बीफ पॉलिटिक्स को हवा देना वाकई विवादित है।

हैदराबाद में AIMIM अध्यक्ष और सांसद ओवैसी ने निकाय चुनाव रैली में कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने बीफ पर बैन लगाकर दलितों और मुसलमानों को टारगेट किया है। बता दें कि ओवैसी ने अपने भाषण की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी की नकल करते हुए मित्रों से की।

Related News