यदि आपको भी है बारिश पसंद, तो अपने प्रियजनों को भेजे ये शायरियां

1. तेरे शहर में आये बरसात हो गई,

फिर एक अजनबी से मुलाक़ात हो गई।

 

2. बारिश से मोहब्बत मुझे इस कदर है,

वो बरसता उधर है, धड़कता दिल मेरा इधर है। 

 

3. ऐ बारिश, तुझसे शुक्रिया इन कलियों ने कहा है,

एक तुझसे मिलने के लिए सूरज की गर्मी को सहा है। 

 

4. "जब भी बारिश होती है मैं आपको महसूस करता हूं...।

 

5. कहीं फिसले नहीं, बस संभलकर चलें,

मौसम बारिश का भी है और प्यार का भी।

 

6.बता किस कोने में सुखाऊँ तेरी यादें,

बरसात बाहर भी है और भीतर भी है।

 

7. ज़रा ठहरो , बारिश थम जाए तो फिर चले जाना

किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता। 

 

8. ख़ुद को इतना भी मत

बचाया करो, बारिश हो तो भीग जाया करो। 

 

9. खुद रोता है, मुझे भी रुलाता है,

बारिश का यह मौसम उसकी याद दिलाता है।

 

10. पहली बारिश का नशा ही, कुछ अलग होता है,

पलको को छूते ही, सीधा दिल पे असर होता है।

 

प्यार: हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये...

 

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

रवींद्रनाथ टैगोर,'उपदेश देना सरल है, पर उपाय बताना कठिन'...

 

Related News