अगर आपके घर मे शादी, तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें

जबलपुर : अब सड़को पर निकलने वाली बारात से आम लोगों को परेशानी हुई तो उसकी सजा किसी ओर को नही बल्कि दूल्हा ओर दुल्हन को मिलेगी. यह आदेश जारी किया है मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने. अक्सर बारात के दौरान सड़कों पर लगने वाले जाम ने आम जनता के साथ पुलिस को भी परेशान कर रखा है. 

नोटिस, समझाइश, डीजे जब्त की कार्रवाई के बावजूद भी हालात ठीक नहीं हो रहे, जिसके कारण पुलिस ने अब सीधे बारात के दौरान जाम लगने पर दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है. इसमें पुलिस आम लोगों को फरियादी बनाकर कार्रवाई करेगी.   हालांकि पुलिस अपनी नाकामी के लिए तरह-तरह के तर्क पेश करती है. लेकिन इस वर्ष अप्रैल में कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी और तत्कालीन एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बारात घर संचालकों, डीजे व लाइट साउंड सिस्टम वालों की बैठक लेकर कड़े नियम बनाए थे। पार्किंग, सुरक्षा, वॉलेटियर्स के साथ बारात निकालने से पहले थानों में सूचना देने का भी नियम बनाया गया था। बारात घर संचालकों का कहना है कि वे लोग सभी आयोजनों की जानकारी संबंधित थाने में देते हैं। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं ली जाती.

2 दिन बाद एक दूजे के हो जाएंगे विराट-अनुष्का

घर लाऐं दुल्हन और कमाऐं ढाई लाख

कहा हनीमून मना रहा है ये न्यूली मैरिड कपल

Related News