तलाक दिया तो पति के खिलाफ खोल दिया मोर्चा

पुणे : अभी देश में तीन तलाक को लेकर बहस जारी है और इसी बीच एक मुस्लिम महिला ने अपने पति के लिये मोर्चा खोल लिया है। मुस्लिम महिला को उसके पति ने तलाक देने का नोटिस भेजा था, लेकिन महिला ने नोटिस को स्वीकार न करते हुये कानून की मदद लेने का फैसला लिया है।

बताया गया है कि अर्शिया बागवान नामक मुस्लिम महिला की शादी मोहम्मद काजिम नामक व्यक्ति से हुई थी। अर्शिया का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वालों ने यातना देना शुरू कर दी थी और बाद में उसे, उसके पिता के पास भेज दिया था।

अर्शिया का कहना है कि वह गर्भवती थी, लेकिन इसके बाद भी उस पर जुल्म करना बंद नहीं किये गये। बाद में जब वह माॅं बनी तो उसने अपने ससुराल वालों से मामले को हल करने के लिये कहा था लेकिन इसी बीच उसके पति ने तलाक का नोटिस भेज दिया। अर्शिया ने इसका विरोध किया है और उसने मुस्लिम सत्य शोधक मंडल की मदद ली। मंडल के पदाधिकारियों ने महिला का साथ देने के लिये वादा किया है।

तीन तलाक और सामान नागरिकता के सवाल पर संवाद में जुटी सरकार

Related News