Idea के शुद्ध लाभ में 39 फीसदी की कमजोरी

नई दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर की जानी मानी कम्पनी आइडिया सेल्युलर के शुद्ध लाभ को वित्त वर्ष 2016 की अंतिम तिमाही के दौरान कमजोरी के साथ देखा गया है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि कम्पनी का शुद्ध मुनाफा 39 फीसदी की कमजोरी के साथ 575.6 करोड रुपए पर पहुँच गया है.

इस मामले में कम्पनी का यह बयान सामने आया है कि बढी वित्तीय लागत का असर आलोच्य तिमाही में उसके वित्तीय प्रदर्शन पर देखने को मिला है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष में इसी माह अवधि के दौरान कम्पनी का शुद्ध लाभ 941.77 करोड रुपए देखा गया था.

जबकि साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि कंपनी की आय 12.6 फीसदी की मजबूती के साथ 9,483.85 करोड रुपये पर पहुँच गई है. जोकि वर्ष 2014-15 में 8,422.51 करोड रुपये रही थी. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी पर शुद्ध ऋण इस दौरान 38,750 करोड रुपये पर पहुँच गया है.

Related News