फिर बढ़ी डेटा प्लान्स की कीमतें

नई दिल्ली : आये दिनों पोस्ट पेड और प्रीपेड ग्राहकों के डेटा प्लान्स को लेकर नई-नई ख़बरें सामने आती देखी गई है अब इसी क्रम में एक और नई खबर सामने आई है. आपको बता दे कि भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर ने कुछ समय पहले ही प्रीपेड ग्राहकों को डेटा पैक की कीमतों में वृद्धि करके एक झटका दिया था और अब यह बात सुनने में आ रही है कि पोस्ट पेड ग्राहकों को भी अब डेटा पैक में कीमते बढ़ने का सामना करना पड़ रहा है.

जी हाँ, हाल ही में यह बात सामने आई है कि एयरटेल और आईडिया ने अपने प्लान्स में बढ़ोतरी कर दी है, यह बढ़ोतरी 20 फीसदी की बताई जा रही है. इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि कुछ महीने पहले ही तीन प्रमुख ऑपरेटर्स एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन ने भी अपने 2G और 3G की प्रीपेड दरों में 47 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.

कहाँ कहाँ हुई बढ़ोतरी :-

एयरटेल - दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश पूर्व और उत्तर प्रदेश पश्चिम

आइडिया - दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश

आपको बता दे कि इन दोनों कम्पनियों के पोस्ट पेड उपभोक्ताओं को अब 1GB डेटा (3G) के लिए 300 रु देना होंगे, इसके अलावा वोडाफोन ने अभी तक दिल्ली सर्कल में डेटा प्लान की कीमत नहीं बढ़ाई है, यह अभी भी 250 रु ही है.

Related News