ऑडी ने ऑडी टीटी कूपे को किया लॉन्च

नई दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर आउडी ने 23 अप्रैल को अपनी कार ऑडी टीटी कूपे को लॉन्च किया, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60.34 लाख रुपये होगी. कंपनी भारत के लग्जरी कार बाजार में अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखने की कोशिश में है. 
इस मौके पर ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा, "यह अगले कुछ महीनों के दौरान पांच कार पेश किए जाने की योजना की पहली कड़ी है. पिछले साल आर्थिक नरमी के बावजूद हमने यह वृद्धि दर्ज की". ऑडी ने इस साल देश में 10 कारें लॉन्च करने प्लान बनाया है क्योंकि वह प्रतिद्वंद्वी कंपनी मर्सेडीज-बेंज को कड़ी टक्कर देना चाहती है. 
ए3 सिडान और क्यू5 एसयूवी जैसे विभिन्न लोकप्रिय ब्रैंड बेचने वाली कंपनी ने जनवरी-मार्च 2015 की अवधि में मर्सेडीज-बेंज को पीछे छोड़ दिया है. आउडी ने मार्च तिमाही में 3,139 कारें बेचीं और 15 पर्सेंट की ग्रोथ हासिल की, जबकि मर्सेडीज बेंज ने 3,566 कारें बेचकर एक साल पहले की तुलना में 40 प्रतिशत वृद्धि हासिल की.

Related News