लराउंडर मार्लोन सैम्युल्स एक बार फिर करंगे गेंदबाजी

नई दिल्ली: मिली जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मार्लोन सैम्युल्स पर लगा गेंदबाजी ना करने बैन हटा दिया गया है. बताते कि  दिसंबर 2015 में  सैम्युल्स पर यह आरोप लगा था. जो अब आईसीसी ने हटा दिया है 

बात दे कि सैम्युल्स के एक्शन को लेकर दो साल में दो बार आईसीसी में शिकायत दर्ज की गई थी. बैन का समय पूरा होने के बाद 29 जनवरी से ही सैम्युल्स के एक्शन की लगातार जांच हो रही थी,

जिसके बाद आईसीसी ने उनके एक्शन को सही पाया. वही अगर ऐसे में आईसीसी नियमो कि बात कर तो ऑफ-स्पिनर बॉलिंग करते वक्त 15 डिग्री तक ही हाथ घुमा सकता है और अगर अंपायर को बॉलर के एक्शन में कोई गलती नज़र आती है तो वह आईसीसी को इसकी शिकायत कर सकता है

ज्ञात हो आपको कि मार्लोन सैम्युल्स के खिलाफ पहली शिकायत 2008 में हुई थी,  वही अभी हालही में 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में मार्लोन सैम्युल्स के खिलाफ तीसरी बार शिकायत दर्ज कराई गई थी. इनकी यह शिकायत अक्सर तेज गेंद डालने के कारण  होती है 

Photos : ये है भारतीय ओपनर के.एल. राहुल की खूबसूरत GF

स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए तय हुए 538 करोड़ रुपए की बेसिक प्राइस

खुशखबरी : भारत -पाकिस्तान के बीच होगी क्रिकेट सीरीज

Related News