अब पुराने पासपोर्ट जाएँगे कूड़े के ढेर में

नई दिल्ली: सुरक्षा के मद्देनजर अब केंद्र सरकार ऐसे सभी पासपोर्टो की वैधता खत्म कर रही है, जिस पर कुछ भी हाथ से लिखा गया है। यानि पुराने सभी पासपोर्ट अब कूड़े के ढेर में चले जाएँगे। 24 नवंबर इसकी आखिरी तारीख है। मंगलवार से सभी पासपोर्ट इतिहास बन जाएँगे। ये कदम दुनिया में आतंकवाद समेत विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर उठाया गया है। 

इसके तहत अब बार कोड वाले इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट ही सभी देशों में स्वीकार किए जाएंगे। International Civil Aviation Organization (ICAO)  के नए नियमों के अनुसार मंगलवार से कोई भी नागरिक हैंडरिटेन पासपोर्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। न ही इस पर वीजा जारी किया जाएगा। जो भी पासपोर्ट इस श्रेणी में नही आएँगे वो स्वतः ही निरस्त हो जाएँगे। यानि अब केवल बार कोड वाले पासपोर्ट ही चलेंगे। 

इसके बाद भारत सरकार ने सभी पासपोर्ट धारकों से अपने पासपोर्ट को रीन्यू कराने को कहा है। अब 24 नवंबर के बाद कोई भी यात्री तब तक दूसरे देश की यात्रा नही कर पाएगा जब तक की उसका पासपोर्ट रीन्यू नही हो जाता। ICAO ने सुरक्षा के नए मानक तय किए है।  

Related News