IBPS के परीक्षा के नोटिस हुए जारी

IBPS RRB Exam Date 2020: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने परीक्षाओं की तिथि जारी की जा चुकी है. बता दें कि IBPS RRB ने ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए हो रही भर्ती परीक्षा के लिए तारीखें निकाली गई है. तिथियों से संबंधित आधिकारिक सूचना IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. IBPS की आधिकारिक साइट ibps.in है. ध्यान दें कि जारी हुई अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा सितंबर - अक्टूबर 2020 में आयोजन कर रहे है. बता दें कि इस भर्ती अभियान से देश में 9638 बैंकिंग नौकरियों की पूर्ति  करने वाले है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई को शुरू हुई थी और 21 जुलाई, 2020 को खत्म हुई थी. एडमिट कार्ड अगस्त 2020 में आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर सकते है.

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा तिथि 2020:  

पोस्ट                                                   परीक्षा का नाम                                 तिथि अधिकारी स्केल I और कार्यालय सहायक    प्रारंभिक परीक्षा     12 सितंबर, 13, 19, 20 और 26, 2020  अधिकारी स्केल II और III                         एकल परीक्षा        18 अक्टूबर, 2020  अधिकारी स्केल I                                     मुख्य परीक्षा         18 अक्टूबर, 2020   मुख्य जानकारी- ऑफिसर स्केल 1 के लिए चयन में प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू में मौजूद होना जरुरी हैं. जबकि अधिकारी स्केल II और III के पद के लिए एक एकल स्तर की परीक्षा का आयोजन कर रहे है. ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ध्यान दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होनी वाली है. गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटा जा रहा है. 

Income Tax Dept Mumbai में ज्वाइंट कमिश्नर के पदों पर निकली भर्तियां, मिलेगा आकर्षक वेतन

फार्मेसिस्ट और सलाहकार के पदों पर जॉब ओपनिंग, जल्द करें आवेदन

IIT Bombay में इन पदों पर निकली भर्तियां, अंतिम तिथि 31-8-2020

Related News