बैंक IBPS, RRB द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान

आने वाली बैंक IBPS ,RRB परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है .

स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है? उत्तर-बाइट

कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है? उत्तर-चार्ल्स बेबेज

कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है? उत्तर-बिट

गूगल क्या है ? उत्तर-सर्च इंजन

स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट है ? उत्तर-टेरा बाइट

प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे? उत्तर-वैक्यूम ट्यूब

आठ लगातार बिटों की सीरिज को क्या कहा जाता है ? उत्तर-बाइट

इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ? उत्तर-प्राइमरी

सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवायसों का उपयोग किया जाता है ? उत्तर-फ्लैश

इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है? उत्तर-जे. एस. किल्बी ने

कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है? उत्तर-सी. पी. यू.

भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है? उत्तर-सी-ब्रेन

उस नेटवर्क टोपोलॅाजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं ? उत्तर-मेश

वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है? उत्तर-टर्मिनल

कंप्यूटर के कुछ ऐसे प्रश्न जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है

बैंकिंग जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए पढ़ें -कंप्यूटर के ये प्रश्न और पाएं सफलता

ब्लॉक समन्वयक के 598 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

जाने कंप्यूटर पर स्क्रीन शॉट के शॉर्टकट्स !

 

Related News