Clerk के 19243 पदों पर होगी भर्ती

IBPS (इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सलेक्शन) ने क्लेरिकल कैडर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है जो आपके लिए एक बेहतर अवसर है. आप इस अवसर को खोने न दें समय पर आवेदन करें और तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हो सफलता हासिल करें हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है .

शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री (कंप्यूटर) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 19243 पद रिक्त पदों का नाम - क्लेरिकल कैडर (Clerical Cadre - CWE Clerks-VI)

 आवेदन फीस जमा करने एवं आवेदन में संशोधन करने की तिथि - 22-08-2016 से 12-09-2016  प्रारंभिक एग्जाम ट्रेनिंग हेतु कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि - 25-10-2016 से 07-11-2016  प्रारंभिक एग्जाम ट्रेनिंग की तिथि - 07-11-2016 से 12-11-2016  प्रारंभिक ऑनलाइन टेस्ट हेतु कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि - 18-11-2016  प्रारंभिक ऑनलाइन टेस्ट की तिथि - 26-11-2016 एवं 27-11-2016, 03-12-2016 एवं 04-12-2016  प्रारंभिक ऑनलाइन टेस्ट का परिणाम घोषित करने की तिथि - दिसम्बर 2016 मुख्य ऑनलाइन टेस्ट हेतु कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि - दिसम्बर 2016 मुख्य ऑनलाइन टेस्ट की तिथि - 31-12-2016 एवं 01-01-2017 प्रोविजनल अलॉटमेंट की तिथि - अप्रैल 2017 

आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-08-2016 के अनुसार 20-28 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये.

अधिक जानकारी के लिए -

http://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed_Advt_for_Recruitment_of_Clrks_CWE_Clerk_VI.pdf

Related News