iball ने उतारा 8 इंच वाला tablet , ये हैं खास फीचर

अपनी सस्ती और स्पेशियल फीचर के लिए जाने वाली iball ने अब तक का सबसे बड़ा और बोल्ड एंड्रॉयड टैबलेट को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे iball Slide Wings Model नाम से 7999 रूपए में पेश किया है. इस टैबलेट में 8 इंच की बड़ी Display वाले इस इस टेबलेट में कई  शानदार फीचर दिए गए हैं जो ब्राउजिंग, शॉपिंग और वीडियो देखने के लिहाज बेहतर साबित हो सकते है. इसके अलावा यह टैबलेट मल्टी-यूजर फंक्शनलिटी और बड़ी बैटरी के साथ आया है.

शानदार virtual  और Performance

iBall Slide Wings में फुल HD IPS Multi-Touch Display वाली 8 inch की Screen दी गई है जो ब्रॉड व नैरो एंगल से शानदार Viewing की पेशकश करती है. बेहतर परफॉर्मेंश के लिए इस टैबलेट में 1.3 ghz की स्पीड वाला Cortex A7 quad-core processor,2GB RAM और 16 GB Built-in storage दिया गया है. Android 5.१ Lollypop Operating System पर काम करने वाले इस टैबलेट में MicroSD Card  द्वारा 32 GB तक की Storage Capacity को बढ़ाया जा सकता है.

Powerful Camera और Battery

आइबॉल स्लाइड विंग्स में एलईडी फ्लैश से वाला सुपर 8MP Rear Camera और 2MP Facing camera दिया गया है. इसके अलावा इसमें 4300mAh की शक्तिशाली बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी एकबार फुल चार्ज करने पर 2G पर 22 घंटे तक एवं 3G पर 14 घंटे बात की जा सकती है। इसके अलावा 28 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुनने समेत 4.5 घंटे तक पसंदीदा मूवीज देख सकते हैं। बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें शेड्यूल पावर ऑन व ऑफ की व्यवस्था भी दी है।

Connectivity और एप्लीकेशन

iBall Slide Wings .3G नेटवर्क पर dual Sim को Support करता है और भी दोनों 3जी नेटवर्क पर. इसमें Talk Assesebilty , gesture controls और अन्य अनेक विशेषताएं भी हैं. iball का यह टैबलेट रीड एंड राइट कंपैटिबिलिटी से वाले इन-बिल्ट मल्टी-लैंग्वेज कीबोर्ड से लैस है जिसके जरिए आप अपने शब्दों को 21 क्षेत्रीय भाषाओं में व्यक्त कर सकते हैं.इसके अलावा इसमें भारत की 9 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट है.

इसके अलावा इसमें Wi-fi,Bluetooth, USB, OTG Function, USBटीदरिंग/ब्लूटूथ टीदरिंग, GPS और A-GPS आदि Feature भी दिए गए हैं। इसमें Facebook, Hangama, संजीव कपूर रेसिपीज, TOI, Twitter, Whatsapp, Exel, Word, और Power Point के साथ ही साथAsphalt Nitro, Dangor Dash, Modern Combat 4 Zero Hours एवंSpider-Altiment power जैसे Gameloft games जैसे अनेक उपयोगी एप्स प्रीलोड हैं.

Related News