अपना सर्वश्रेष प्रदर्शन किया लेकिन पदक मेरा नही था : बिंद्रा

नई दिल्ली : ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक की 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में एक बार फिर इतिहास रचने से चूक गए। बिंद्रा इस मुकाबले में चौथे स्थान पर रहे। बिंद्रा ने हालांकि कहा कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन पदक उनका नहीं था। ओलंपिक शूटिंग सेंटर में बिंद्रा ने फाइनल में 163.8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

36 साल बाद ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी...

मैच के बाद बिंद्रा ने कहा कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन पदक मेरा नहीं था। यह मुश्किल मुकाबला था और किसी को चौथे स्थान पर आना था, वो मैं रहा। 8 साल पहले बीजिंग ओलंपिक-2008 में भारत को एकल स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले बिंद्रा ने कहा कि यह इसी तरह होना था। मैं अपना सबकुछ दिया।

यह अच्छा लेकिन मुश्किल दिन था। पदक जीतता तो और बेहतर हो सकता था। बिंद्रा एक समय दूसरे और तीसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन बाद में उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया और वह पदक की दौड़ से बाहर हो गए।

दो दुश्मन देशों की सेल्फी इस जिम्नास्ट को दिला सकती है मौत...

Related News