असम के गवर्नर अपने बयान से पलटे, मैंने नहीं कहा, हिंदुस्तान सिर्फ हिंदुओं के लिए है'

असम: असम के गवर्नर पीबी आचार्य ने अपने द्वारा दिए गए हिंदुओं का है हिंदुस्तान वाले बयान से मुह मोड़ते हुए कहा कि सिर्फ हिंदू नहीं कोई भी भारत में रह सकता है. बता दे की असम के गवर्नर ने एक बयान दिया था जिसमे कहा गया था कि हिंदुस्तान में रहने का अधिकार सिर्फ हिंदुओं को है.

अपने बयान पर विवाद खड़ा होते देख उन्होंने इस बयान से पलटी मार ली है, दरअसल एक आयोजन के दौरान जब आचार्य से बांग्लादेशी शरणार्थियों के संबंध में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि 'हिंदुस्तान हिंदुओं के लिए है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. किसी भी मुल्क का हिंदू यहां रह सकता है. वो बाहरी नहीं हैं. इसमें डरने वाली बात नही है, लेकिन उनके रहने का बंदोबस्त कैसे की जाय ये बड़ा सवाल है और हमें इस बारे में विचार करना चाहिए.'

इस बाद से मचे बवाल पर आचार्य ने अब अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, बांग्लादेश से प्रताड़ित हुआ कोई भी हिंदू भारत आने का अधिकार रखता है, सिर्फ हिंदू ही क्यों सभी को ये अधिकार है. मैंने यह नहीं कहा कि हिंदुस्तान सिर्फ हिंदुओं के लिए है, कहीं भी प्रताड़ित किए गए हिंदू भारत में शरण लेने के अधिकारी है.

 

 

Related News