मैंने लंबी पारियां खेलना चेतेश्वर से सीखी है- विराट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि, क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की प्रेरणा से ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लम्बी पारियां खेलना सीखी है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में विराट ने कहा कि, "यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता था कि मैं बड़ा शतक लगाऊं, मैंने आपको आपके कॅरियर में ऐसा करते हुए देखा है और आपसे सीखा भी है कि आप कैसे लंबे समय तक ध्यान लगाए रखते हो.

आगे विराट ने कहा कि "हम सभी ने उसकी (पुजारा) की लंबी पारियों से सीख ली है, उसका ध्यान लगाने का स्तर और उसकी लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की इच्छा. इसलिए मैं भी इससे प्रेरित हुआ कि टीम के लिए जहां तक संभव हो, लंबे समय तक बल्लेबाजी करते रहो."

इसके अलावा कोहली का कहना है कि, "अब मैं सिर्फ यही सोच सकता हूं कि मैं टीम के लिए कितना अधिक खेल सकता हूं और तब आप वो थकान महसूस नहीं करते और हालात के अनुरूप खेलते रहते हो." गौरतलब है कि, विराट क्रिकेट के खेल में महान खिलाडिय़ों में शामिल है. यही नहीं बल्कि, उन्होंने कप्तान के रूप में छह दोहरे शतक जडक़र ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया.

ये भी पढ़े

सुनील छेत्री ने सोनम भट्टाचार्य संग रचाई शादी

साऊथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा

क्या बढ़ेगी भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी ?

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News