पुरूष प्रधान समाज को बदलने की कोशिश कर रही हूं :सोनम

मुम्बईः बाॅलीवुड में अपने खुले विचारों से पहचाने जाने वाली मुखर विचारों कि अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि समाज अभी भी पुरूष प्रधान है यहां पर पुरूषों कि ही ज्यादा मानी जाती हैं लेकिन चीजें बदल रहीं हैं। यह पूरी दुनिया हि पुरूष प्रधान दुनिया और पुरूष प्रधान समाज है लेकिन मुझे लगता है कि स्थिति धीरे-धीरे बदल रही है। और इनमें सुधार भी जारी है।

सोनम ने यह भी कहा कि वह मुखर विचारों वाली नहीं बल्कि ईमानदार विचारों वाली हैं। अभिनेत्री ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं मुखर विचारों वाली हूं मैं स्पष्ट बोलती हूं और ईमानदार हूं। और भारतीय होने के किसी के विचार सामने आना नाते यह जरूरी है।

Related News