मैं आतंकवादी नहीं हूँ : संजय

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त कल पुणे की यरवाडा रिहा हो गए. और शाम को अपने घर पहुचने के बाद वे मिडिया से मुखातिब हुए. यहाँ उन्होंने मिडिया से बात चित के दौरान कहा कि वे आतंकवादी नहीं है. तो उन्हें आतंकवादी न समझा जाए. क्योकि मैं आतंकवादी नहीं हूँ, मुझे टाडा के तहत सजिश रचने के आरोप से बरी कर दिया गया ही. और सुप्रीम कोर्ट ने भी मुझे IPS की धारा 120-B और टाडा के आरोपों से बरी कर दिया गया था और मुझे केवल आर्म्स एक्ट के तहत सजा दी गई थी.

और मेने कानून का सम्मान करते हुए इस सजा को स्वीकार किया. इस लिए आप सब से निवेदन करता हूँ कि आप सब जब भी मेरे बारे में बात करे तो मुंबई बम ब्लास्ट का जिक्र न करे. आपको बता दे कि कल संजय जब रिहा हुए तो उन्हें लेने के लिए पुणे कि जेल में उनकी पत्नी मान्यता और उनके दोस्त राजकुमार हिरानी गए थे.

वहां से संजय और उनकी फैमली को चार्टर से मुंबई एयरपोर्ट लाया गया. वहां से वे सिद्धिविनायक मंदिर गए उसके बाद वे अपनी माँ नर्गिस दत्त को श्रद्धांजलि देने गए. फिर वही से वे अपने घर पहुंचे.

Related News