सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने कहा मैं संस्कारी नहीं हूं

विदेशी फिल्म 'स्पेक्टर' जो की जेम्स बांड की फिल्म है, उसमे किये गए किसिंग सीन को छोटा किए जाने के मामले में भारतीय फिल्म उद्योग में सेंसरबोर्ड के  प्रमुख पहलाज निहलानी की जबरदस्त रूप से आलोचनाए हो रही है। तथा सेंसरबोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी अपनी हो रही आलोचना के मुद्दे पर कहा है की 'मैं कोई संस्कारी नहीं हूं। केवल सेंसरबोर्ड की गाइड लाइन को फॉलो कर रहा हूं। यह नियम 1952 से बने हुए हैं।'

भारतीय फिल्म उद्योग में सेंसरबोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने आगे कहा है की 'मैं खुद एक प्रोड्यूसर हूं। बोर्ड के किसी भी कदम से प्रोड्यूसर तो प्रभावित नहीं हो रहा, मैं सबसे पहले यह सोचता हूं।' इसी बीच यह हवा भी चल रही है की भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तय कर लिया है कि सेंसरबोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी की कुर्सी बदल दी जाएगी।

बता दे की जनवरी में पहलाज निहलानी की नियुक्ति 23 सदस्यीय बोर्ड के प्रमुख के तौर पर की गई थी. जिसके बाद वे लगातार विवादों में बन रहे थे.  

Related News