लॉन्च हो सकती है वरना का 1.4 लीटर वेरिएंट

कार कंपनी हयूंडई भारत में जल्द अपना नया मॉडल सिडैन वार्ना का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च करेगी. यह वेरिएंट 1.4 लेटर का होगा. इस आने वाली कार की प्राइस करीब 7.30  लाख रूपये होगी जो की एक्स शोरूम कीमत हो सकती है.   कंपनी ने इस कार में पुरानी वरना और आई20 के इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 98 बीएचपी की पावर और 134  एनएम के टॉर्क को जनरेट करता है. इस कार में केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन ही लगाया है. 

यह मॉडल 1.4 लीटर पेट्रोल वेरिएंट में दो ट्रिम-ई और ई एक्स में लॉन्च करेगी. इसका बेस वेरिएंट स्पोर्ट को रखा गया है. इसे 1.6 ई वेरिएंट से लिया है. इसमें ड्यूल एयरबैग और एबीएएस, पावर विंडो, एमआईडी यूनिट, 15 इंच स्टील व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. 

इसके अलावा नई जनरेशन वरना 1.4 एक्स में कंपनी ने व्हील्स, फोग लेप्स, प्रोजेक्टर लेंस, एलईडी आरएल, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हाईट अजस्ट सिस्टम वाली ड्राइवर सीट दी है। कुछ दिनों में कंपनी इसे मार्केट में उतारेगी. डीलर्स ने इस मॉडल के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है. 

शादी के कार्ड को लेकर निशाने पर आई भाजपा

जानिए, क्या कहता हैं 10 जनवरी का इतिहास

अपनी बीमारी और रिटायरमेंट को लेकर डेनियल ने किया बड़ा खुलासा

 

Related News