25000 में बुक करिये नयी हुंडई SUV Tucson

नई दिल्ली : कोरियन कंपनी Hyundai ने भारत में एक बार फिर SUV Tucson मॉडल को बदलाव के साथ लांच किया है इससे पहले भारतीय बाजार में इसे 2005 में लांच किया गया था। लेकिन गाड़ी के निराशाजनक प्रदर्शन से साल 2010 में कंपनी ने भारत में इसकी बिक्री बंद कर दी थी।

इसे 2 पेटोल वर्जन और 3 डीजल वर्जन के साथ लांच किया गया है और कीमत की बात करे तो 18.99 लाख रुपए से 24.99 लाख रुपए के बीच बताई गई है | फिलहाल कार को 25,000 रुपए में बुक किया जा सकता है।

SUV Tucson को 5 रंगों - प्योर व्हाइट, सिल्वर, स्टार डस्ट, फैंटम ब्लैक और वाइन रेड में पेश किया गया है | गाड़ी में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन लगाया गया है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 152 बीएचपी की पावर और 192Nm का टॉर्क जनरेट करता है वहीं, डीजल इंजन 182 बीएचपी की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजनो में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

माइलेज के मामले में पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 13.03 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 12.95 किलोमीटर प्रति लीटर और डीज़ल वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.42 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.38 किलोमीटर प्रति लीटर मिलेगा |

 

Related News