मिलिए हुंडई 'कोना आयरन मैन इलेक्ट्रिक' से

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने ग्रेटर नॉएडा में जारी एशिया के सबसे बड़े ऑटो फेस्ट ऑटो एक्सपो-2018 में अपनी नई 'कोना आयरन मैन इलेक्ट्रिक' को दुनिया के सामने पेश किया. गौरतलब है कि भारत में ये कार कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. कंपनी का कहना है कि इसे अगले साल तक बिक्री के लिए पेश कर दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा.

हुंडई कोना आयरन मैन इलेक्ट्रिक में ट्रेपजोडल ग्रिल के बीचो-बीच कंपनी का लोगो दिया गया है. इसके अलावा इसमें ब्लैक रूफ रेल्स और मल्टी-स्पॉक अलॉय व्हील पेश किए गए है. इसके बाइक पोर्शन पर रैपराउंड टेललैंप्स व फॉग लैंप्स पेश किया गए है. हुंडई ने कोना आयरन मैन इलेक्ट्रिक को मार्वेल यूनिवर्स के सुपरहीरो आयरन मैन से प्रेरित हो तैयार किया है.

कंपनी ने अपनी इस कार को मैट ब्लैक कलर में पेश किया है. इस कार में 19 इंच के अलॉय व्हील दिया गए है. अभी हाल ही में कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि कोना एसयूवी को रेग्यूलर इंजन के साथ ही पेश किया जाएगा. कंपनी की योजना इसे क्रेटा और ट्यूसॉन के बीच उतारने की है.

 

ऑटो ज्ञान: सेकंड हैंड कार खरीद रहे है तो पहले ये पढ़ें

ऑटो एक्सपो में AMITY के स्टूडेंट्स का बड़ा कारनामा

ऑटो एक्सपो: इलेक्ट्रिक कारों की राहों में है ये मुश्किलें

 

Related News