ह्यूंडई i20 फेसलिफ्ट का पढ़े रिव्यू

ह्यूंडई ने अपनी नई स्‍टाइलिश कार i20 फेसलिफ्ट लॉन्‍च कर दिया हैँ। i20 एलीट के इस अपडेटेड मॉडल को डुअल कलर में लांच किया गया जिसकी शरुआती कीमत 5.36 लाख रुपए है। इस कार में एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। विटारा ब्रेजा और इग्‍निस की तर्ज पर ह्यूंडई ने भी अपनी कार को डुअल टोन में उतारा है। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े रिव्यू-

इंजन- 1.ह्यूंडइ्र ने कार डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स में पेश किया है। 2.इसका 1.4 लीटर CRDi डीजल इंजन 1396cc का है जो bhp पावर और 220Nm टॉर्क जनरेट करता है। 3.कार में 5 स्‍पीड मैन्‍युअल ट्रांसमिशन दिया है। 4.पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर इंजन लगा है जो 1197cc का है। 5.यह इंजन 82bhp पावर और 115Nm टॉर्क जनरेट करता है। 6.कंपनी ने 1.2 लीटर का 4 स्‍पीड ऑटोमैटकि ट्रांसमिशन वाला पेट्रोल इंजन भी दिया है।  7.ये इंजन 1396cc का है जो 99bhp पावर और 132Nm टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स-  1.इनबिल्‍ट नेविगेशन,  2.7 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम,  3.एंड्रॉइड ऑटो और मिरर लिंक सेटअप,  4.16 इंच डायमंड कट अलॉय व्‍हील,  5.कीलेस एंट्री और पुश स्‍टार्ट-स्‍टॉप, LED डेटाइम रनिंग लाइट 6. 6 एयरबैग 

मुकाबला- बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति बलेनो, हौंडा जैज और फोक्सवैगन पोलो से है। 

BS-3 कमर्शि‍यल वाहनों के अभी भी बचे 45 हजार स्टाक

टाटा टिगोर की कीमत सिर्फ 4.70 लाख रुपए, जाने इसकी खासियत

जल्द होगी लांच बीएमडब्लू M-5 कॉम्पिटीशिन एडिशन, जाने फीचर्स

 

Related News