जब सड़क पर ही बच्चे को देना पड़ा जन्म.....

हैदराबाद : रोजाना न जाने कितने ही बच्चे सड़क के किनारे जन्म लेते होंगे। कोई दुर्घटनावश तो किसी का घर ही सड़क पर है, लेकिन इसमें जब पुलिस अपनी सकारात्मक छवि दिखाती है, तो वो दिल को छू लेने वाली होती है। दोपहर के नक्त थाने में एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि कोई परेशानी में है।

शहर के बीच में भीड़भाड़ वाले इलाके में शांति थिएटर के पास एक महिला मौजूद है, उसे बच्चा होने वाला है। थाना प्रभारी भीम रेड्डी ने खबर मिलते ही महिला कॉन्सटेबल की टीम को मौके पर रवाना किया, लेकिन इतना वक्त नहीं था कि पास के अस्पताल में ले जाया जा सके।

तो सड़क के किनारे ही तुरंत चादर और परदे का घेरा बनाया जाता है। वहां आसपास भीड़ ने जमा हो, इसलिए पुलिस वहां मुस्तैदी से डंटी रही। चार महिला पुलिसकर्मियों ने दाइयों की भूमिका निभाकर महिला का प्रसव करवाया और फिर आवाज आई बेटा हुआ है। इसके बाद जच्चा-बच्चा को साफ कर नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

Related News