हैदराबाद: वायुसेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला

हैदराबाद: तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी जिले में भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार बता दें कि विमान एक प्रशिक्षु उड़ा रहा था। हालांकि प्रशिक्षु पायलट को समय रहते सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान वायुसेना के हाकिमपेट हवाई अड्डे से रवाना हुआ। यह विमान दोपहर करीब 11 बजकर 45 मिनट पर एक खुले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

1984 सिख दंगा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की दोषियों की याचिका

इसके अलावा उन्होने बताया कि इस घटना में प्रशिक्षु पायलट को पैरों में मामूली चोट आई है। वहीं उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के जनसंपर्क अधिकारी अनुपम बनर्जी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान किरण है, यह आज अपनी नियमित उड़ान पर था। वहीं उन्होने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

दिल्ली: सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर पेंट से दीवारों पर लिखा संदेश फिर लगाई फांसी

वहीं गनीमत रही कि विमान रिहायशी इलाके से दूर गिरा, जिसके चलते कोई विमान के मलबे की चपेट में नहीं आया। वहीं मौके पर पहुंचे अमले ने राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। विमान की आग बुझा दी गई है, इसके अलावा वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। यहां आपको बता दें कि इससे पहले 21 नवंबर को, यहां मोकिला इलाके में राजीव गांधी विमानन अकादमी के एक प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट को मामूली चोटें आयीं थीं।

खबरें और भी 

राम मंदिर के लिए संसद में प्राइवेट बिल लाएंगे- मनोज मिवारी

इसरो आज एक साथ लॉन्च करेगा पृथ्वी निगरानी उपग्रह समेत 31 सैटेलाइट

मुज़फ्फरपुर के साथ बिहार के सभी 17 शेल्टर होम की जांच करे सीबीआई - सुप्रीम कोर्ट

 

Related News