यूरो कप : मंगलवार रहा उलटफेर का दिन !

पेरिस : यूरो कप में मंगलवार का दिन बड़े उलटफेर का साबित हुआ. कमजोर मानी जा रही आइसलैंड टीम ने रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम को जीतने नहीं दिया तो वहीं एक अन्य मैच में हंगरी ने वर्ल्ड रैंकिंग में अपने से 10 पायदान बेहतर टीम ऑस्ट्रिया को 2-0 से मात दी.

यूरो 2016 के ग्रुप एफ में हुए एक रोमांचक मैच में मामूली मानी जाने वाली आइसलैंड टीम ने पुर्तगाल के ख़िलाफ़ 1-1 से ड्रॉ मुक़ाबला खेलकर सबको चौंका दिया. पुर्तगाल के लिए गोल नानी ने 31वें मिनट में किया जबकि आइसलैंड के बामासन ने 50वें मिनट में हिसाब बराबर कर दिया.

यूरो चैंपियनशिप के एक दूसरे मैच में भी हंगरी ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली ऑस्ट्रियाई टीम को 2-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया. हंगरी ने यूरो चैंपियनशिप में पहली बार दूसरी जीत हासिल कर खुद के अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीद को ज़िंदा रखा है.

Related News