IIM लखनऊ में एक बार फिर हुआ 100% प्लेसमेंट

IIM कॉलेजेस का प्लेसमेंट बेहद अच्छा तो होता ही हैं पर इस बार IIM लखनऊ में समर प्लेसमेंट में 100 फीसदी स्टूडेंट प्लेस्ड हुए हैं.विंभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार प्लेसमेंट में कुल 457 स्टूडेंट्स बैठे थे जिसके सभी को प्लेसमेंट मिला हैं.हालांकि पिछले साल भी कॉलेज का प्लेसमेंट 100 % था. इस बार भी मार्केटिंग कम्पनियो द्वारा ही अधिक हायरिंग की गयी.इंस्टिट्यूट में प्लेसमेंट कुल 5 दिन तक चला जिसमे 157 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कम्पनियो ने हायरिंग की इसके अलावा 35 नई कम्पनियाँ भी प्लेसमेंट के लिए आयी.

सभी कम्पनियो में से 60 फीसदी कंपनियां मार्केटिंग सेक्टर की थी. इंस्टिट्यूट के प्लेसमेंट इंचार्ज प्रफेसर डीएस सेंगर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा ही सबसे ज्यादा रिक्रूटमेंट ऑफर्स दिए गए. पीजीपी इन मैनेजमेंट के 457 स्टूडेंट्स में से 25 फीसदी स्टूडेंट्स को मार्केटिंग कंपनियों ने जॉब ऑफर दिए गए और साथ ही फाइनैंस सेक्टर की कंपनियों ने 22 फीसदी हॉयरिंग ऑफर दिए.इसके अलावा कंसल्टिंग फर्म्स ने कुल 21 फीसदी जॉब ऑफर दिए. ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा भी 15 फीसदी जॉब ऑफर दिए गए.इंफर्मेशन टेक्नॉलजी सेक्टर की कंपनियों ने 10 फीसदी और जनरल मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनियों ने 7 फीसदी जॉब ऑफर्स दिए.

यहाँ हुए प्लेसमेंट :-

FMCG सेक्टर के तहत सबसे बड़ा रिक्रूटर एयरटेल रहा.एयरटेल के अलावा एशियन पेंट्स, कोक, कोलगेट, पामोलिव, डाबर, हिंदुस्तान यूनीलिवर, मैरिको, मार्स,पीएंडजी, मोंडेल्ज, आईटीसी, केलॉग्स, लॉरियाल, पेप्सिको, वोडाफोन सहित कई कंपनियों ने सप्लाई चेन मैनेजमेंट, आईटी, फाइनैंस, एचआर और ऐनालिटिक्स सेगमेंट द्वारा 120 ऑफर्स दिए गए थे. इसके अलावा BFSI (Banking Financial Services and इन्शुरन्स) द्वारा भी जॉब ऑफर्स दिए गए.

एवेंडस कैपिटल, बीएनपी पारिबा, सिटी बैंक, डीबीएस, डॉयचे बैंक, एडिलवीज, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई, कार्वी सहित बैंकिंग और फाइनैंस सेक्टर की कंपनियों ने 40 ऑफर्स दिए. कंसल्टिंग और जनरल मैनेजमेंट सेक्टर में कंसल्टिंग डोमेन, एस्केंचर, अलवार्ज एंड मार्शल, एटी कियार्ने, एक्यूट्स अडवाइजर्स, बीसीजी सहित दूसरी कंपनियों ने 54 ऑफर्स दिए थे। ई-कॉमर्स में फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, स्नैपडील ने भी काफी हॉयरिंग की. वहीं आस्क मी डॉटकॉम और कार देखो डॉटकॉम जैसी कम्पनियो भी पहली बार इस प्लेसमेंट का हिस्सा बानी.

Related News