चीन ने मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान किया लांच

बीजिंग : अपने दूसरी प्रायोगिक प्रयोगशाला पर दो अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए चीन ने सोमवार को एक मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान लांच कर दिया. ये अंतरिक्ष यात्री वहां एक महीने तक रहेंगे. इस अभियान से चीन 2022 तक अपने स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना की मुहिम में दो कदम और आगे बढ़ जाएगा.

चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय की उपनिदेशक वु पिंग ने बताया कि चीनी अंतरिक्षयात्री जिंग हैपेंग (50) और 37 वर्षीय चेन डोंग उत्तरी चीन में गोबी डेजर्ट के पास जियूकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सुबह तड़के शेनझोउ-11 अंतरिक्षयान से उड़ान भरी.

चीन  की इस उपलब्धि के बारे में शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने वु पिंग के हवाले से बताया कि दो दिन के अंदर यह पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे तियांगॉन्ग-2 अंतरिक्ष प्रयोगशाला पर पहुंच जाएगा और अंतरिक्ष यात्री वहां 30 दिनों के लिए रहेंगे. बता दें कि चीन ने अपना पहला मानवयुक्त अभियान 2003 में शुरू किया था.

यहां हर तीसरे दिन एक अरबपति बन रहा है

Related News