नीतीश की मानव श्रृंखला को कोर्ट से हरी झंडी

पटना : पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला के आयोजन को अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश ने कोर्ट के फैसले का जहां स्वागत किया है वहीं तैयारियों को भी जोर-शोर से अंजाम देने के निर्देश उन्होंने राज्य के अधिकारियों को दिये है।

गौरतलब है कि 21 जनवरी शनिवार को शराबबंदी के समर्थन में विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। सरकार की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि आयोजन में 2 करोड़ से अधिक लोग हिस्सेदारी करेंगे।

कोर्ट ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुये कहा है कि आयोजन पर रोक नहीं लगाई जा सकती। हालांकि निर्देश दिये गये है कि यदि कोई कार्यक्रम में हिस्सा न ले तो उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाये।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेश को तलब किया था। इधर नीतीश सरकार ने भी कोर्ट के सामने सुरक्षा व्यवस्था करने, यातायात को सामान्य बनाये रखने आदि के लिये भी आश्वासन दिया है। 

Related News