2016 में होगी नौकरियों की भरमार

इस वर्ष बेरोज़गारों को रोज़गार के कई अवसर मिलेंगे. इन अवसरों के कारण कम्पनियो की हायरिंग में तेजी हैं. इसके अलावा एक मुख्य कारण यह भी हैं की मजबूत आर्थिक विकास और रिटेल, फाइनेंस व टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में स्टार्टअप्स की बढ़ती संख्या भी हैं. जॉब मार्केट इस वर्ष हुए सर्वे के अनुसार कम्पनियो द्वारा हायरिंग में तेजी की जाएगी.

इसके अलावा सैलरी में भी बढ़ोत्री की जाएगी. इसलिए वर्ष 2016 नोकरियो की भरमार लेकर आएगा. कुल कम्पनियो में से करीबन 48% कंपनिया इस वर्ष एम्प्लाइज की संख्या बढ़ाएगी. इस साल संगठित सेक्टर में 10,00,000 नौकरिया दी जाएगी. 2016 जॉब आउटलुक सर्वे के अनुसार इस साल सभी सेक्टर्स में हायरिंग में 7 प्रतिशत तक इजाफा किया जायेगा.

सर्वे में जितने भी नियोक्ता शामिल होंगे उनमे से करीबन 60 प्रतिशत के पॉजिटिव हायरिंग प्लान्स हैं. मजबूत भारतीय अर्थव्यवस्था, स्टार्टअप्स की बढ़ती संख्या मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में नए ग्लोबल प्लेयर्स का प्रवेश और आसान होता विदेशी निवेश ये कुछ ऐसे कारण हैं जिसकी वजह से जॉब के अवसर बढ़ रहे हैं.

Related News