2 सालो में होगा बैंक नौकरियों में इजाफा

बैंक की नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओ का सपना जल्द ही पूरा होगा. दरअसल 2 साल में करीबन 80,000 अधिकारी और कर्मचारी सरकारी बैंको सहित भारतीय स्टेट बैंक से रिटायर होने वाले हैं.जिसकी वजह से बैंक की वैकेंसी में इजाफा होगा. सूत्रों की माने तो चालू वित्त वर्ष से 39,756 अधिकारी रिटायर होंगे जिनमे से 19,065 अधिकारी और 14,669 लिपिक श्रेणी के कर्मचारी हैं. इनके साथ ही 6,022 उप कर्मी भी इस साल रिटायर होंगे

इसी तरह अगले वित्त वर्ष में भी 39,000 कर्मचारी रिटायर होंगे जिनमे 18,506 अधिकारी और 14,458 लिपिक होंगे.देश में कुल 22 सरकारी बैंक हैं जिनमे एसबीआई के पांच सहायक बैंक एसबीआई के हैं बैंको में मध्यम वर्ग के कर्मचारियों के पद अधिक मात्रा में रिक्त हो रहे हैं. जिसके चलते वित्त मंत्रालय मध्यम स्तर के पदो पर नियुक्ति के लिए सिंपल प्रोसीजर अपना सकता हैं.

Related News