इस फ़ोन में ऐसे फीचर जो पहचान ले अपने मालिक को

नई दिल्ली : चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे अपने हॉनर ब्रांड के तहत एक नया स्मार्टफोन लाने जा रहिए है. यह है हॉनर मैजिक. इस स्मार्टफोन के बारे में तरह तरह की जानकारी सामने आ रही है और इसमें ऐसे ऐसे फीचर्स दिए गए है जो शायद ही किसी मोबाइल फ़ोन में देखने को मिलेंगे. इसमें ऐसा फीचर दिया जा रहा है की फ़ोन के सेंसर्स और इंफ्रारेड सेंसर फ्रंट कैमरे के साथ मिलकर काम करते है.

फेस कोड फीचर - इस फीचर के जरिये मोबाइल का नोटिफिकेशन वही देख सकता है जो मोबाइल का मालिक है.

मैजिक लाइव - एंड्राइड पर चलने वाले इस फ़ोन में कुछ एक्स्ट्रा फीचर मैजिक लाइव नाम से दिए गए है. जब यूज़र ड्राइव कर रहा होगा तब मोबाइल यह जान लेगा की यूज़र ड्राइविंग कर रहा है. साथ ही जब यूज़र अपने फ़ोन से कैब बुक करेगा तो लॉक स्क्रीन पर कैब के ड्राइवर का नंबर दिखाई देगा.

अन्य फीचर्स - 5 इंच की डिस्प्ले, 12MP डुअल लैंस कैमरा, 8 मैगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा, हुवावे का किरिन 950 प्रोसैसर, 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज, 4 GB रैम, 2,900 एम.ए.एच. की बैटरी है.

सैमसंग के अगले फ़ोन नोट 8 में होगी इस कंपनी की बैटरी Paytm व्यापारियों के लिए आयोजित कर रहा है प्रशिक्षण शिविर

Related News