8 MP फ्रंट कैमरा के साथ पेश हुआ Huawei Honor 5A

हुवावे टेक्नोलॉजीज ने अपने हॉनर ब्रांड का नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. हुवावे का यह नया स्मार्टफोन Honor 5A पिछले साल लॉच हुए Honor 4A का अपग्रेडेड वेरिएंट है. फिलहाल तो कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया है. कंपनी इस स्मार्टफोन की बिक्री 17 जून से शुरू करेगी, पर इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है.

5.5 इंच के एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में किरिन 620 64-बिट ए53 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित इमोशन यूआई 4.1, 3100 mAh की बैटरी, 2GB रैम, 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे स्पेसिफिकेशन्स शामिल है. इस फ़ोन का एक और वैरिएंट भी उपलब्ध है जिसमे ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट प्रोसेसर है.

डुअल सिम सपोर्ट वाले Honor 5A के कैमरा की बात करे तो इसमें एलईडी फ्लैश व एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 MP का रियर कैमरा व 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 154.3×77.1×8.45 मिलीमीटर डाइमेंशन और 168 ग्राम वज़न वाले Honor 5A के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे अन्य आम कनेक्टिविटी फ़ीचर शामिल किये गए है. Honor 5A ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

Related News