HTC स्मार्टफोन One A9 आज हो सकता है लॉन्च

HTC कम्पनी भारत में अपना स्मार्टफोन आज one A9 लॉन्च कर सकती है. इसके लॉन्चिंग के लिए दिल्ली में एक इवेंट किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 40,000 रूपये हो सकती है. one A9 स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6.0 पर काम करने वाला है. इस स्मार्टफोन में आपको 5 इंच स्क्रीन,13MP रियर कैमरा,192KHz हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो, ऑक्टा-कोर 64-बिट चिप के साथ फोर कोर प्रोसेसर, 2GB रैम दी गई है.

मार्शमैलो का ऑपरेटिंग सिस्टम अभी तक सिर्फ nexus स्मार्टफोन में ही दिया गया था. अब यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम one A9 में भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसमें 2TB मैमोरी कार्ड का इस्तेमाल किया गया है. इसमें आप बहुत सारा डाटा स्टोर कर सकते है.

यह स्मार्टफोन सबसे पहले US में उपलब्ध कराये जायेंगे. US में इसकी कीमत 25,990 रुपए है. भारत में यह स्मार्टफोन कब उपलब्ध कराया जायेगा अभी इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है.         

 

Related News