इंडोनेशिया ग्रैंड प्री के शुरुआती दौर में होंगे कड़े मुकाबले : प्रणय

नई दिल्ली : कमर की तकलीफ से उबरने के बाद मैच अभ्यास के अभाव से जूझ रहे 2014 के चैम्पियन एच एस प्रणय ने कहा कि इंडोनेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड के शुरुआती दौर के मुकाबले कठिन होंगे लेकिन उनकी नजरें पोडियम फिनिश पर टिकी होंगी। इंडोनेशिया ओपन 6 से 11 सितंबर तक बालिकपापन में खेला जाएगा।

बता दे कि 2 साल पहले प्रणय ने वहां खिताब जीता था लेकिन इस साल स्विस ओपन के बाद से वह पैर की चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने यूएस और कनाडा ओपन में वापसी की लेकिन कमर की तकलीफ ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। मेरी कमर में 2012 में चोट लगी थी लेकिन अगले दो तीन साल कोई परेशानी नहीं हुई हालांकि फिर यह उभर आई और मुझे ठीक होने में ढाई सप्ताह लग गए।

उन्होंने कहा,‘मैंने 2014 में इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब जीता था लिहाजा वहां की अच्छी यादें हैं। मैं फिर वहां जाकर खिताब हासिल करना चाहता हूं।

एकेडमी में सीखेंगे बैडमिंटन के गुर

रियो ओलिंपिक में हिस्सा नही लेने से परेशान कश्यप ने छोड़ी गोपीचंद की एकेडमी

Related News