ऋतिक को भाया रुस्तम.....

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे है. तथा वह धड़ाधड़ बॉलीवुड में नई नई फिल्मो में अपना शानदार अभिनय दोहरा रहे है. खबर है कि अक्षय हमे एक बार फिर से अपनी फिल्म रुस्तम में नजर आने वाले है. फिल्म में वह नौसेना के अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर 'मोहनजोदड़ो' और 'रुस्तम' के बीच टकराव के बावजूद अभिनेता ऋतिक रोशन ने अभिनेता अक्षय कुमार को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी है, जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन को खिलाड़ी कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का ट्रेलर खासा पसंद आया है। हालांकि इस फिल्म के साथ ही ऋतिक की फिल्म 'मोहनजो दारो' भी बॉक्सऑफिस पर रिलीज होगी। ऐसे में दोनों ही बड़ी फिल्में एक-दूसरे से टकराएंगी।

फिल्म 'रुस्तम' को जाने माने निर्देशक नीरज पाण्डे ने निर्देशित किया है जो कि पूर्व में भी अक्षय के साथ में मिलकर फ़िल्म 'स्पेशल 26' और फ़िल्म 'बेबी' को बना चुके है. जिसे दर्शको ने काफी सराहा था. तथा लोगो को आशा है कि अक्षय व निर्देशक नीरज पाण्डे की यह जोड़ी पुनः बॉलीवुड में धमाल मचाएगी. लोगो का मानना है कि 'स्पेशल 26' और फ़िल्म 'बेबी' की ही तरह उनकी यह फिल्म भी मनोरंजन के साथ कुछ पैगाम भी।

Related News