HP लेकर आयी सबसे छोटा प्रिंटर

हाल में  अमरीका की मल्टीनेशनल कंपनी एचपी इंडिया ने अपनी एक खास पेशकश देते हुए अपने डिवाइस के रूप में सबसे छोटा प्रिंटर लांच किया है. कंपनी द्वारा इसे स्कजेट इंक एडवांटेज 3700 ऑल इन वन नाम से पेश किया है. जिसकी कीमत  7,176 रुपए बताये गयी है. वही इसके बारे में बताया गया है कि यह अब तक का सबसे  छोटा ऑल इन वन इंकजेट प्रिंटर है.

कंपनी के निदेशक (प्रिंटिंग सिस्टम्स) परीक्षित सिंह तोमर ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि एचपी इंडिया के कुल प्रिंटर कारोबार की बिक्री का 35 प्रतिशत हिस्सा उपभोक्ता श्रेणी से आता है. वही उन्होंने कहा है कि प्रिंटर कारोबार में जरूर वृद्धि दर्ज की जा सकती है. वही आज के समय में छोटे और हल्के प्रिंटर लोगो की पसन्द बने हुए है. जिसके चलते इसे लाया गया है.

YU टेलीवेंचर्स ने लांच किया अपना पोर्टेबल...

Related News