HP ने लॉन्च किया स्टाइलिश और पावरफुल क्रोमबुक

क्रोमबुक का इस्तेमाल यूजर्स सैकेंडरी लैपटॉप के रूप में करते है. HP ने अभी अपना नया क्रोमबुक 13 लॉन्च किया है. इसे बाकी क्रोमबुक से थोड़ा अलग बताया जा रहा है. इस क्रोमबुक में अच्छे फीचर दिए गए है इसे बनाने में मेटल का यूज किया गया है. इस क्रोमबुक को न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है. कम्पनी ने अपने इस क्रोमबुक को 66,000 रुपए में उपलब्ध कराया है.

इस क्रोमबुक में इंटेल कोर एम. स्काइलेक प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 16GB रैम दी गई है. इसके फीचर्स में कुछ कमी देखने को मिल सकती है. इसके 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 599 डॉलर बताई गई है. क्रोमबुक 13 के फीचर इस तरह है इसमें 13.3 इंच की डिस्प्ले, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और यू.एस.बी. 3.0 पोर्ट दिया गया है.

इसका वजन 1.29 किलोग्राम है. इसमें बैंग एंड ओल्फसन का साऊंड सिस्टम भी दिया गया है. यह दिखने में भी शानदार दिखाई देता है.

Related News