HP ने पेश किए अफोर्डेबल PC

HP ने भारतीय बाजार में अफोर्डेबल श्रेणी के नए डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर लॉन्‍च कर दिए हैं। HP 110-400 IL का मूल्‍य 23990 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं दूसरे मॉडल 120-110 IN का मूल्‍य ही लगभग इतना ही है। कंपनी ने कहा कि इन कम्‍प्‍यूटर्स को घर तथा छोटे बिजनेस के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा।
 
HP 120-110 IN में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्‍टम है। वहीं हार्डवेयर में 64 बिट का इंटेल कोर I 3 4160 प्रोसेसर, 3.6 गीगाहर्ट्स, 3 मेगाबाइट कैशे है। मेमोरी और ग्राफिक कार्ड स्‍लॉट्स को एक्‍सपेंडेड बनाया गया है। 2 GB SD RAM है, जिसे 4 GB तक बढ़ाया जा सकेगा। 500 GB की हार्ड डिस्‍क व माउस और कीबोर्ड बंडल पैक में दिया जा रहा है। कम्‍प्‍यूटर कैबिनेट का वजन 8.9 किग्रा है।
 
वहीं HP 110-400 IL  डेस्‍कटॉप PC  में डॉस 2.0 ऑपरेटिंग सिस्‍टम है। कम्‍प्‍यूटर में 64 बिट का इंटेल पेंटियम J 2900 प्रोसेसर (2 MB कैशे, 2.41 गीगाहर्ट्स) दिया गया है। RAM , 2 GB , DDRL 33 है। इसमें हार्ड डिस्‍क 500 GB और माउस व की-बोर्ड भी साथ में दिया गया है।

Related News