मुस्लिम महिलाओं के लिए ये कैसा अजीब फरमान

लंदन: ब्‍लैकबर्न मुस्लिम एसोसिएशन ने एक बड़ा ही अजीब फरमान निकाला है, इसके फरमान के मुताबिक कोई भी महिला बिना पुरुष साथी के ज्यादा दुरी तय नहीं कर सकती इनके मुताबिक महिलाओं को बिना किसी पुरुष साथी के 48 मील (करीब 76 किमी) से अधिक दूरी की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यह सलाह ब्‍लैकबर्न मुस्लिम एसोसिएशन ने दी है।

ग्रुप की वेबसाइट में यह भी कहा गया शरिया शिक्षा के अनुसार, धार्मिक, सामाजिक या वित्तीय मामलों में पूछे गए सवालों के समाधान और जवाब में यह बात कही गई थी। ग्रुप का दावा है कि उसे स्‍थानीय सरकार की ओर से फंडिंग मिलती है और यह मुस्लिम काउंसिल ऑफ ब्रिटेन के सदस्‍य के रूप में लिस्‍टेड है।

ग्रुप की वेबसाइट में यह भी कहा गया है कि पुरुषों को दाढ़ी बढ़ानी चाहिए और महिलाओं को अपने चेहरे को ढंक कर रखना चाहिए। इंटरनेशनल डेवलपमेंट सेक्रेट्री और इक्‍वेलिटी मिनिस्‍टर जस्टिन ग्रीनिंग ने कहा कि आधुनिक ब्रिटेन में ऐसी सलाहों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्‍होंने कहा कि ग्रुप का यह बयान शर्मनाक है।

Related News