अपने होठों को गुलाबी करना है तो यह करे

अगर आप के होंठ गहरे रंग के हैं और आपको गुलाबी रंग चाहिये तो, होंठों पर नींबू का रस लगाएं. महिलाओं के हमेशा से कामना होती है कि उनके होंठ गुलाबी या लाल रंग के हों. लेकिन स्‍मोकिंग और खराब लाइफस्‍टाइल की वजह से उनके होंठ काले पड़ जाते हैं. मगर आप चिंता ना करें क्‍योंकि आपके किचन में रखा नींबू आपकी सहायता कर सकता है.  

लिप कलर लगाना छोड़ कर अब होंठो पर नींबू का रस लगाएं. आइये जानते हैं कि होंठो के रंग को हल्‍का करने के लिये नींबू के रस का प्रयोग कैसे करें. नींबू के रस में काफी एसिड होता है इसलिये इसे कभी होंठो पर डायरेक्‍ट ना लगाएं. होंठो के रंग को गुलाबी करने के लिये लगाएं नींबू का रस एक नींबू और ग्‍लीसरीन- नींबू का रस प्राकृतिक रूप से एसीडिक होता है. 

सीधे होठों पर लगाने से यह होंठ को रूखा बना सकता है. इसलिये इस के साथ ग्‍लीसरीन मिलाएं. इसे होठों पर लगाने से होंठ मुलायम बन सकते हैं और साथ ही होठों का रंग गुलाबी हो जाएगा. 

Related News