नकसीर फूटने पर यह करे

नाक से खून निकल आने को नकसीर फूटना कहते हैं. गर्मियों मे इसके केस बढ़ जाते हैं. कई लोगों खासकर बच्चो को अक्सर इसकी शिकायत होती है. तेज धूप लगने, आग से पैदा हुई गर्मी, हाई बीपी और नाक में किसी प्रकार के संक्रमण के चलते बार बार नकसीर फूटती है. यदि आपको इसका सामना करना पढ़ जाए तो यह करे.

1. अगर किसी को अक्‍सर नकसीर फूटती हो तो आयुर्वेद की दवा की दुकान से अणु तैल ले आएं और जब नाक से खून न आ रहा हो तब दस दस बूंदें डालकर जोर से खींचें.

2. नाक से खून निकलने पर व्यक्ति को लिटाकर प्याज का रस नाक में डालें, खून का प्रवाह रुक जाएगा. ताजा नींबू के रस की चंद बूंदें डालने से भी आराम पड़ता है.

3. फिटकरी का पानी बनाकर उसकी कुछ बूंदें डालने से भी लाभ होता हैं.

4. हरे धनिया का रस सुंघाने व ताज़ा हरा धनिया पीसकर सिर पर लेप करने से नकसीर में बहुत फायदा होता है.

5. हरे आंवले के 25 मिलीलीटर रस में 5 ग्राम मिश्री मिलाकर पीने से पुराने नकसीर में बहुत फायदा होता है.

Related News