जानिए इंडियन आर्मी के प्रश्न पत्र का पैटर्न और उसे हल करने का तरीका

भारतीय थलसेना, नौसेना या वायु सेना में नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा 27 सितम्बर को होने वाली हैं.

जानिए परीक्षा के प्रश्न पत्र और उसे सॉल्व करने का तरीका :- यह परीक्षा 2 भागो में सम्पन्न होगी जिसका पहला भाग होगा मैथ्स और दूसरा भाग होगा इंग्लिश और जनरल नॉलेज का .

1) पहले भाग में मैथ्स के सेक्शन में बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, सांख्यिकी, गणना, प्रोबेबिलिटी से जुड़े कुल 120 सवाल पूछे जायेंगे जिन्हे हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जायेगा. इन प्रश्न पत्र को हल करने के लिए बेसिक कांसेप्ट ,शार्ट ट्रिक्स और फॉर्मूलों पर अधिक ध्यान दे. यह प्रश्न पत्र 300 अंको का होगा

2) दूसरे भाग में इंग्लिश और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. इंग्लिश में रिजनिंग टेस्ट और ग्रामर के प्रश्न और जनरल नॉलेज में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भूगोल और करंट अफेयर्स के कुल 150 सवाल पूछे जायेंगे जोकि 600 अंको के होंगे.

इस परीक्षा में गलत जवाब के 0.25 अंक काटे जाएंगे. प्रश्नपत्र हल करते समय टाइम का अधिक ध्यान रखे. एनसीआरटी की बुक से परीक्षा की तैयारी करें

Related News