अब नहीं पड़ेगा जलने का निशान

अक्सर हम किचन में काम करते वक्त जल जाते है. खासकर महिलाए अगर ज़्यादा जल जाये तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए पर अगर थोड़ा जला है तो हम कुछ जलन को कम कर सकते है. खाना बनाते वक़्त अक्सर हमारे पेट और हाथ जल जाते है जिनके निशान बाद में देखने में बहुत भद्दे लगते है पर हमारे पास कुछ ऐसे तरीके है जिनसे जलने के निशान गायब हो जायेगे. 

जली हुई जगह  को सबसे पहले हल्दी  मिले हुए ठन्डे पानी से धोये. शहद और त्रिफला चूर्ण मिलकर लगाने से जलन कम होगी और साथ हे निशान भी नहीं पड़ेगा. जलने के बाद उनके निशान बहुत ही भद्दे दिखाई देते है.

अगर हम जली हुई जगह पर तिल को पीस कर लगाए तो दर्द के साथ निशान पड़ने की सम्भावना कम हो जाती है. जली हुई जगह पर टूथपेस्ट लगाने से भी आराम मिलता है.

Related News