इन्टरनेट से अपनी पहचान हटाइये इस वेबसाइट की मदद से

नई दिल्ली : कई बार ऐसा होता है की किसी वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट तो बना लेते है लेकिन अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन नहीं मिलता है. अगर आपने इन्टरनेट के माध्यम से कई वेबसाइट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और आप अपनी मौजूदगी को हटाना चाहते है तो ww.deseat.me आपकी मदद कर सकता है. इसे स्वीडन के डेवलपरों ने बनाया है जिसके माध्यम से आप मल्टीपल साइट्स पर बनाया अपना अकाऊंट बनाया डिलीट करना चाहता है तो आसानी से कर सकते है.

खबर के अनुसार deseat.me OAuth के जरिए गूगल अकाऊंट का असैस ले लिया जाता है. गूगल अकाऊंट का असैस मिलने के बाद मेल बॉक्स को सर्च करके देखा जा सकता है कि कौन सी सर्विसेज सब्स्क्राइब की गई है.अकाऊंट का असैस पाने के बाद बिना यूजर आईडी और पासवर्ड को शेयर किए किसी भी ऐप का ऐक्सेस देती है. इसके बाद यह आपको लिंक देता है, जिनकी मदद से आप उन सर्विसेज को हटा सकते हैं और इंटरनैट से अपनी पहचान हटा सकते हैं.

Paytm ने रोक लगा दी अपनी नयी सेवा पर, सुधार की जरूरत

इसलिए एयरटेल का अनलिमिटेड कॉल ऑफर आपके लिए है खास

Related News