डिलीट हुआ डाटा हो सकता है रिकवर, जानिए कैसे ?

अब स्मार्टफ़ोन से डिलीट हुए चीजे वापस रिकवर हो सकता है. तो अगर आप अपना स्मार्टफोन बेचने की सोच रहे है तो याद रखिये आपका डिलीट हुआ डेटा दोबारा वापस आ सकता है.

उदाहरण के तौर पर आप Avast की एक स्टडी को ही ले लीजिए. सिक्योरिटी फर्म ने कुछ पुराने स्मार्टफोन टेस्टिंग के लिए खरीदा. उन्होंने उनमें से 40,000 फोटोज रिकवर किए जिसमें 750 फोटो हाफ नेकेड महिलाओं की थीं और 250 से ज्यादा न्यूड सेल्फी थीं. स्मार्टफोन से 750 ईमेल और टेक्स्ट, 250 नाम और अड्रेस और पॉर्न कलेक्शन रिकवर हुए है इतना ही नहीं इसमें लोन ऐप्लिकेशन और पुराने स्मार्टफोन की ऑनर इनफॉर्मेशन भी पायी गई.   अगर आप इससे बचना चाहते है तो इन चीजों का खास ध्यान रखे 

स्मार्टफोन बेचने से पहले तमाम डेटा को अपने कंप्यूटर में बैकअप रख लें. बेहतर होगा किसी एक्सटर्नल ड्राइव में डेट सेव कर लें. सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकालना न भूलें. जीमेल और सभी सर्विसेज को पहले लॉग आउट कर लें. ध्यान रखें Clean Wipe होना चाहिए  Avast Anti Theft ऐप डाउनलोड करे,  इस डिवाइस के माध्यम से पूरा डेटा मिटाया जा सकता है.

Jio बना टॉप 3 टेलीकॉम कंपनियां में से 2 टेलीकॉम कंपनियां के नुकसान का कारण

ड्यूल कमरे वाला New LG स्मार्टफोन भारत में लांच हुआ!

नये Lg G6 स्मार्टफोन को यहाँ से खरीद पायेगे !

Related News